हिन्दी टाइप यहॉ करें।

गुरुवार, 20 अक्तूबर 2011

फॉण्ट बदलना इतना आसान


इंटरनेट पर हिन्दी टंकण के लिए यूनीकोड का इस्तेमाल होता है। कुछ साथी (खासकर पत्रकार बंधु) अलग फॉण्ट में टाइप करते हैं और इस समस्या से परेशान रहते हैं कि उनका मैटर यूनीकोड में नहीं होने की वजह से ब्लॉग पर ठीक से नहीं दिखता। वे आसानी से अपने फॉण्ट के मैटर को यूनीकोड में तब्दील कर सकते हैं।

अनुनाद सिंह जी और नारायण प्रसाद जी ने Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी) गूगल ग्रुप पर इस तरह के कई फॉण्ट कन्वर्टर अपलोड किए हैं। ये इस्तेमाल में काफी सहज और सटीक हैं। दी गई लिस्ट से आप मनचाहा कन्वर्टर चुन सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें